DU की website इस साल फिर से admissions के वक्त crash हो गई, जिससे हज़ारों छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। Students ने social media पर अपनी frustration जाहिर की। University ने बताया कि high traffic की वजह से servers down हुए लेकिन अब system restore कर दिया गया है। Experts का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में applicants के लिए dedicated infrastructure की ज़रूरत है।